रांची(RANCHI): राज्य भर में पिछले 24 घंटे में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 74.2 एमएम राजमहल (साहिबगंज) में दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में और सबसे कम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.

7, 8 और 9 अक्तूबर को भी होगी बारिश

बुधवार की सुबह से राजधानी रांची में कड़ाके की धूप रही. लेकिन, शाम होते ही बादल मंडराने लगे. कुछ-कुछ हिस्सों में बरसात भी हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं 7, 8 और 9 अक्टूबर को भी राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.

मौसम विभाग की चेतावनी 

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 5 और 6 अक्तूबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात की संभावना है.