रांची (RANCHI) झारखंड में मॉनसून की सक्रियता 17जून से ही हो गई थी. लेकिन सितम्बर महीने के अन्तिम सप्ताह में भी मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मॉनसून सक्रिय रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक़ दो अक्टूबर तक राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

कोडरमा और रांची में हुई अधिक बारिश 

पीछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश कोडरमा और रांची में दर्ज़ की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.9डिग्री सेल्सियस देवघर कृषि विज्ञान केंद्र में, जबकि सबसे कम न्यून्तम तापमान 21.0डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज़ किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 और 28 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन व वज्रपात की सम्भावना जताई है.