दुमका(DUMKA): जिले के नगर थाना क्षेत्र के टीन बाजार के एक सब्जी विक्रेता के परिवार को मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी मिली है. पीड़ित परिवार ने गुरुवार को नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने धमकी देने वाले तौफीक के छोटे भाई को हिरासत में लिया है. पीड़ित परिवार राखाबनी के बघनौचा में रहता है, जबकि आरोपी भी राखाबनी में रहता है. दुकानदार के बेटे की पहले तौफीक के साथ दोस्ती थी. लेकिन, तौफीक की हरकत की वजह से उसने दोस्ती तोड़ दी.
कॉल पर दी पेट्रोल से आग लगाने की धमकी
कुछ महीने पहले तौफीक काम के सिलसिले में बाहर चला गया. एक सप्ताह पूर्व वह वापस दुमका आया. इसी बीच सब्जी विक्रेता की बेटी की शादी जिले के एक प्रखंड में हो गई. जब इस बात की जानकारी तौफीक को मिली तो उसने बुधवार की रात दुकानदार के बेटे को फोन किया. घर की मां, बेटी और अन्य सदस्यों के लिए गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया. फिर उसने गोली मारने की धमकी देकर लड़की के पति का मोबाइल नंबर मांगा. उसने कहा कि अगर उसने मोबाइल नंबर नहीं दिया तो पेट्रोल डालकर जिंदा जला देगा. उसने धमकी दी कि जल्द ही वह आकर मिलेगा. धमकी से सहमे पीड़ित परिवार के सदस्यों ने नगर थाना पहुंच कर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. पुलिस को धमकी भरा कॉल रिकॉर्डिंग भी दिया गया है. नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. धमकी देने वाले परिवार के सदस्य को थाना लाकर पूछताछ किया जा रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका

Recent Comments