चाईबासा(CHAIBASA): शहर में गुरुवार को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ दुष्कर्म हुआ था. पीड़िता के परिजनों से रविवार को सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़िता का हालचाल जाना और उनके परिवार से भी बात की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह की महिलाओं के ऊपर अत्याचार का विरोध करती है. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने में हर संभव सहायता देने की बात कही है.
सांसद ने पुलिस को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते सांसद गीता कोड़ा ने पुलिस प्रशासन से बात की और मामले की जानकारी ली और जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय दिलाने का निर्देश दिया. वहीं, दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही. बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय और प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैयां शामिल थे.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा

Recent Comments