रांची(RANCHI): हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड की सिरमा पंचायत से बड़ी ही दुखद खबर आ रही है. दरअसल, ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ट्रेक्टर से निकाला जा रहा था. उसी दौरान ट्रेक्टर में बंधे डीजे 11000 बिजली करंट तार की चपेट में आ गई, जिससे ट्रेक्टर पर बैठे आधा दर्जन के करीब झुलस गए.

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. झुलसे लोगों को आनन-फानन में हजारीबाग सदर अस्पताल लाया गया. जहां 5 लोगों की स्थिति खराब देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया और बाकी लोगों का हजारीबाग में ही इलाज किया जा रहा है.

रिम्स पहुंची बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद

घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद रिम्स पहुंची. वहां, उन्होंने डॉक्टरों से बात कर जल्द से जल्द बेहतर इलाज मुहैया कराने की बात कही. वहीं, इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजन से भी बात की. वहीं, उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया है. अंबा प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी दे दी गई है.  

दो की हालत गंभीर : डॉक्टर

वहीं, घायलों की जानकारी देते हुए रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेन बिरुआ ने बताया कि इलेक्ट्रिक बर्न से हार्ट भी डैमेज होता है. फिलहाल ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर सभी घायलों का उपचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए हैं. एक घायल वेंटिलेटर पर है.