रांची(RANCHI): विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार को बुलाया गया है. विशेष सत्र को लेकर सभी राजनीति दल अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में यूपीए विधायक दल की बैठक आज शाम छह बजे मुख्यमंत्री आवास में बिलाई गई है. बैठक मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. विधानसभा के विशेष सत्र में 1932 आधारित खातियान और ओबीसी आरक्षण का प्रस्ताव पेश किया जाएगा. विशेष सत्र में विपक्ष भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हंगामा कर सकता है. इसे लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी.

विशेष सत्र में विपक्ष की ओर से झारखंड में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार,ईडी की कार्रवाई सहित अवैध खनन के मामले पर सरकार पर हमलावर रहेगा. विपक्ष विधायक दल की भी बैठक आज देर शाम आयोजित की जाएगा. तमाम विधायक विशेष सत्र को लेकर रांची पहुंच गए हैं. विधानसभा की पटल पर अब कल यानि शुक्रवार को दो विधेयक पेश किये जायेंगे. दोनों प्रस्ताव पर अब भाजपा क्या करेगी. इसपर अभी तक अपना स्टैन्ड साफ नहीं कर सकी है.