रांची(RANCHI): झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा नियोजन नीति रद्द किए जाने के बाद शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष सरकार पर हमलावर है. वहीं विपक्ष का जवाब सत्ता पक्ष भी दे रहा है. सदन में भाग लेने पहुंचे भाजपा विधायकदल दल के नेता बाबुलाल मरांडी ने कहा कि हमलोग शुरू से यह बोल रहे थे कि यह नियोजन नीति गलत है. जो लोग बाहर रह कर पढ़ाई कर रहे थे, क्या उन्हें यहां नौकरी करने का अधिकार नहीं है? इस कानून में बहुत सारी त्रुटि थी. इस देश में लोग स्वतंत्र है और कोर्ट कोई भी जा सकता है. कोर्ट जाने से किसी को सरकार रोक नहीं सकती है.
इरफान अंसारी ने नियोजन नीति रद्द होने के पीछे का कारण भाजपा को बताया
वहीं इस पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि नियोजन नीति के रद्द होने के पीछे का कारण भाजपा है. इन लोगों की वजह से ही नियोजन नीति रद्द हुई है. विधायक ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ का आंसू बहा रहे हैं. अगर इन्हें छात्र का इतना खयाल था तो इसपर सदन में बहस करने से पीछे क्यों हट रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची

Recent Comments