दुमका(DUMKA): जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंधरकपुर गांव की एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. युवती को गंभीर स्थिति में दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
थाने से घर लौटी और खा ली जहर
मिली जानकारी के अनुसार शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, गर्भवती करने और गर्भपात करने के बाद भी शादी से इनकार करने पर गंधरकपुर की 25 वर्षीय युवती ने दिनेश मिर्धा के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. और आज वह शिकारीपाड़ा थाना से वापस घर लौटी और घर में जहर खा लिया.
शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
सूत्रों की मानें तो एक दिन पहले ही युवती के बयान पर शिकारीपाड़ा के ढाकाजोल गांव के दिनेश मिर्धा के खिलाफ भादवि की धारा 376 (बलात्कार) और 313 (गर्भपात) के तहत काण्ड संख्या 143/22 दर्ज किया गया था. युवती ने अपने बयान में बताया है कि साल 2021 में दिनेश मिर्धा उसे काम दिलाने के नाम पर अपने साथ जम्मू-कश्मीर ले गया. वहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब वह गर्भवती हो गई तो उसने उसका गर्भपात करवा दिया. दोनों वापस लौटे तो 27 अक्टूबर 2022 को वह उसे बाहर ले गया और दो-चार दिनों तक अपने साथ रखा और फिर शादी करने से इनकार कर दिया.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका

Recent Comments