धनबाद(DHANBAD): बहुत पहले कोयलांचल में एक कहावत प्रचलित थी कि यहां की हवा में रुपए उड़ते हैं, पकड़ने वाले को बस अक्ल होनी चाहिए. यही कहावत सोमवार को बैंक मोड़ थाने में चरितार्थ होती दिखी. ठगी की शिकार हुई महिलाएं बैंक मोड़ थाना पहुंचकर हंगामा कर रही थी और ठग को पकड़ने की गुहार लगा रही थी. वहीं, बैंक मोड़ पुलिस भी मामले को पहले नहीं समझ पाई लेकिन फिर मामले का खुलासा हुआ.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, यह ठगी हुई है मोती की माला गुथने के नाम पर. माला गुथने का रोजगार देकर महिलाओं के साथ ठगी की गई. ठगने वाले लोगों ने बताया था कि उनका दुकान बैंक मोड़ के उर्मिला टॉवर में है. संचालक कहते थे कि अपोलो इंटरप्राइजेज नामक प्रतिष्ठान से महिलाओं को जोड़कर, उन्हें स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे है. महिलाएं भी जुड़ती चली गई, लेकिन उन्हें क्या मालूम कि एक दिन वह ठगी की शिकार हो जाएंगी.
शातिर दिमाग ठगों का फैला है जाल
ठगने वाले भी काफी शातिर दिमाग के निकले, महिलाओं से पहले एंट्री फीस के नाम पर 15 सौ रुपए वसूले, फिर मोती के माला के धागे के लिए ₹100 लिए यानी प्रत्येक महिला से ₹1600 की वसूली की गई. यह काम कुछ महीनों पहले से चल रहा था. अपोलो इंटरप्राइजेज के कथित प्रतिनिधि घर-घर जाकर माला लेते थे और गुथने के एवज में कुछ राशि उन्हें दे देते थे. यह क्रम चलता रहा और महिलाओं का विश्वास भी बढ़ता गया. लेकिन पिछले डेढ़-दो महीनों से कथित प्रतिनिधियों के नियत में खोट आ गई और वह कम भुगतान शुरू कर दिए. किसी-किसी को तो बहाना बनाकर पैसा नहीं दिए. लाचार होकर महिलाएं उर्मिला टॉवर स्थित कार्यालय पहुंचने लगी. लेकिन वहां तो संचालक दुकान में ताला बंद कर फरार दिखे. लाचार महिलाओं का हुजूम सोमवार को बैंक मोड़ थाना पहुंचा और न्याय की मांग की.
ठगी के नए नए तरीके का होता है इस्तेमाल
बता दें कि कोयलांचल में एक से एक तरीके की इजात कर ठगी का काम किया जाता है. कहीं नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी होती है तो कहीं दवा दिलाने के नाम पर ठगी की जाती है. कहीं लंबित किसी काम को कराने के नाम पर ठगी होती है, कहीं सोने-चांदी के गहने साफ कराने के नाम पर ठगी होती है. ठग भी इतने सुसंस्कृत और वेल ड्रेस्ड दिखते हैं कि सहसा लोगों को उन पर भरोसा हो जाता है और फिर इसी भरोसे का लाभ उठाकर बेधड़क ठगी करते है.

Recent Comments