टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भुवनेश्वर - पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ के अंदर की वीडियो वायरल हो गई जबकि मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल ले जाना या कैमरा ले जाना प्रतिबंधित है. इस काम को किया है एक बांग्लादेशी युवक ने जिसका नाम आकाश चौधरी है.दरअसल, वह यूट्यूब चलाता है. उसने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया.उसके बाद से यह हंगामा शुरू हो गया.
जब यह वीडियो वायरल हुआ तो स्थानीय प्रशासन हरकत में आया इस संबंध में एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.आरोपी बांग्लादेश का है. उसने खुद को इस्कॉन भक्त और यूट्यूबर होने का दावा किया है.एसजेटीएफ (सुरक्षा) के प्रशासक वी एस चंद्रशेखर राव ने बताया कि सिंहद्वार थाना में मामला दर्ज किया गया है बांग्लादेशी युवक को अभियुक्त बनाया गया है.
मालूम हो कि 12वीं शताब्दी के इस प्राचीन मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से मोबाइल या कैमरा ले जाना बिल्कुल प्रतिबंधित है. अब यह सवाल उठ रहा है कि जो लोग इसकी सुरक्षा में लगे हुए हैं, उन्होंने कैसे चूक कर दी जबकि मंदिर के मुख्य द्वार पर कड़ी सुरक्षा रहती है.

Recent Comments