टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में लगातार हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन आज एक बार फिर झारखंड के 20 जिलों में बारिश का प्रभाव देखा जाएगा.मौसम विभाग की माने तो आज झारखंड के कुछ जिलों में हल्की फुल्की मध्यम दर्जे की बारिश होगी तो कुछ जिलों में गरज के साथ तेज बारिश और वज्रपात की भी संभावना है जिसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
पिछले 24 घंटे में वज्रपात ने मचाया कहर
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसातू गांव में वज्रपात ने अपना कहर बरपाया जहां आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वही उसका 8 महीने का पोता गंभीर रूप से घायल हो गया.वही आस पास धन रोपनी कर रही तीन महिलाएं भी घायल हो चुकी है.
24 जुलाई तक झारखंडवासियों को बारिश से कोई राहत नहीं
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आनेवाले अगले 4 दिनों तक यानी 24 जुलाई तक झारखंड में बारिश और वज्रपात का कहर देखा जाएगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा है कि आपके मोबाइल पर जो भी मैसेज आईएमडी की ओर से आता है उसको हल्के में ना ले उसे गंभीरता से ले क्योंकि अगर किसी क्षेत्र में बारिश और वज्रपात का अलर्ट भेजा जाता है तो उन क्षेत्रों में बारिश और बज्रपात हो सकता है इसलिए सावधान रहें.
पिछले 24 घंटे में दो डिग्री गिरा झारखंड का पारा
वही 24 घंटे में झारखंड के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो उसमे 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो आनेवाले अगले दो दिनों में फिर से दो डिग्री पारा चढ़ जाएगा. आज झारखंड का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
पढ़े अपने जिले का तापमान
राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री जा सकता है.
Recent Comments