रांची(RANCHI): भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्य स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगी. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है.14 नवंबर को अपराह्न 3 बजे राष्ट्रपति रांची आ जाएंगी. राज भवन में रात में कार्यक्रम है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रपति भवन से आवश्यक दिशा निर्देश राज्य सरकार को मिल गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलीहातू भी जाएंगी. मोराबादी मैदान में राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगी.
अब जानिए क्या अनिवार्य प्रावधान किए गए हैं
राष्ट्रपति के कार्यक्रम में भाग लेने वालों को मास्क लगाकर आना होगा. इसके बिना उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जो भी अधिकारी ड्यूटी में लगाए गए हैं उन्हें कोविड जांच कराने पड़ रहे हैं. बहुत सारे अधिकारियों का कोविड जांच शनिवार को कराया गया. संक्रमण नहीं फैले इसके लिए यह निर्देश दिया गया है.

Recent Comments