रांची(RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य सरकार को आगामी आम बजट के लिए कई सुझाव दिए हैं. राज्य के बेहतरी के लिए वित्तीय वर्ष 2320 के लिए आम बजट 1 मार्च को झारखंड विधानसभा में पेश किया जाएगा. पार्टी का मानना है कि सरकार को इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आगामी बजट के मद्देनजर कुछ सुझाव दिए गए हैं. इस सुझाव के तहत सरकार से आग्रह किया गया है कि बजट में ऐसे प्रावधान किए जाने चाहिए जिससे अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो. शिक्षा के क्षेत्र में भी आधारभूत संरचना और शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया गया है.
केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने क्या कहा
पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि हेमंत सरकार को सुझाव दिया गया है कि राज्य में पर्यटन के बड़े अवसर हैं. इन पर्यटन क्षेत्रों की आधारभूत संरचना में वृद्धि समेत विधि व्यवस्था संधारण का काम होना चाहिए. इससे रोजगार के बीच अवसर सृजित होंगे और राज्य सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी. इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में भी आवश्यक प्रावधान किए जाने की जरूरत है ताकि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. सरकार को विकास संबंधी योजनाओं पर पहले की तरह काम करते रहना चाहिए. सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

Recent Comments