रांची(RANCHI): देश में आतंकी संगठनों की नापाक साजिश भी हो सकती है. इसको लेकर सरकार की एजेंसियां सतर्क रहती हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को रांची में एक दिवसीय मैच प्रस्तावित है दोनों देश के क्रिकेट खिलाड़ी 7 अक्टूबर को रांची पहुंच जाएंगे. रांची के मेन रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू खाने का इंतजाम किया गया प्रशासन ने तैयारी कर रखी है. अगर कहीं कोई आतंकी हमला हो जाए और खिलाड़ियों को बंधक बना लिया जाए तब फिर क्या होगा.

झारखंड पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ता यानी ATS ने पूरी तैयारी कर ली.इस टीम के कमांडो ने रेडिसन ब्लू होटल में मॉक ड्रिल किया.पूरी तैयारी के साथ एटीएस की टीम ने होटल को घेरा.फिर अंदर जाकर बंदियों को सुरक्षित छुड़ाने का काम किया.यह एक्सरसाइज पूरी तरह परफेक्ट रही.झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इस मॉक ड्रिल पर संतोष जताया है.