धनबाद(DHANBAD):धनबाद जिले में भी प्रतिबंधित लॉटरी का धंधा खूब फल फूल रहा है. मंगलवार को रांची सीआईडी की टीम ने कार्रवाई कर इस बात की पुष्टि कर दी है. मुख्यालय की सी आईडी टीम ने धनबाद स्टेशन रोड सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर लॉटरी के गोरखधंधे से जुड़े कुल चार लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए धंधेबाजों में अलग-अलग इलाके के लोग शामिल हैं. इनके पास से 4100 रुपए के अवैध लॉटरी टिकट बरामद हुए हैं. आरोपियों को पड़कर सीआईडी की टीम ने धनबाद थाना के हवाले कर दिया.धनबाद थाने में उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है.
17 अगस्त को धनबाद स्टेशन रोड से ही पुलिस ने पान ठेले से लॉटरी के धंधेबाज को पकड़ा था
17 अगस्त को धनबाद स्टेशन रोड से ही पुलिस की टीम ने एक गुटखा पान के ठेले पर लॉटरी टिकट बेचते एक व्यक्ति को पकड़ा था.उसने बताया था कि झरिया और धनबाद के लोग धनबाद में लॉटरी का धंधा चला रहे हैं. इस मामले में भी धनबाद पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज की थी. बता दें कि झारखंड का संथाल परगना प्रतिबंधित लॉटरी का बहुत बड़ा गढ़ बना हुआ है और वहीं से प्रतिबंधित लॉटरी की सप्लाई अन्य जगहों पर होती है.
धनबाद झरिया के कोलियरी इलाकों में यह धंधा तेजी से फैल रहा है.
धनबाद झरिया के कोलियरी इलाकों में यह धंधा तेजी से फैल रहा है. लोगों को झूठा प्रलोभन देकर ठगा जा रहा है. पाकुड़ में तो अभी एक सप्ताह पहले पुलिस ने छापेमारी कर 30 लाख रुपए के प्रतिबंधित लॉटरी टिकट को जब्त किया था. इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई थी. धनबाद में रांची सीआईडी की टीम ने छापेमारी कर यह साबित कर दिया है कि यहां भी यह धंधा चल रहा है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments