रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ड्राइवर चंदन को ईडी के अधिकारियों ने पकड़ लिया है. पंकज मिश्रा ईडी की गिरफ्त में है. रिम्स के कैदी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार ईडी को यह सूचना मिली थी कि पंकज मिश्रा मोबाइल से लगातार अधिकारी या दूसरे लोगों से बात करते हैं. इस बातचीत में उनके ड्राइवर चंदन के मोबाइल का इस्तेमाल हो रहा है. लोकेशन चेक करने से स्पष्ट हो गया कि पंकज मिश्रा ही बात करते हैं. इसी पुख्ता आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इधर, विधायक सरयू राय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने पंकज मिश्रा का नाम तो नहीं लिया है पर इशारा उसी तरफ है. उन्होंने होटवार जेल से भी कैदी की बातचीत का उल्लेख किया है. ईडी ड्राइवर चंदन से पूछताछ कर रही है.