टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिवाली के बाद भारतीय बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेज गिरावट देखी जा रही है. 22 अक्टूबर को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव अपने ऑल-टाइम हाई ₹1,29,584 से घटकर ₹1,23,907 रह गया, यानी ₹5,677 की कमी. इसी तरह, चांदी एक ही दिन में ₹10,549 टूटकर ₹1,52,501 प्रति किलो पर आ गई, जो इसके रिकॉर्ड स्तर ₹1,78,100 से ₹25,599 कम है. विशेषज्ञों के अनुसार यह गिरावट हालिया तेज रैली के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली और वैश्विक आर्थिक माहौल में नरमी के कारण हुई है.
गिरावट के प्रमुख कारण
1. मांग में कमी: दिवाली और शादी-ब्याह के सीजन के बाद सोने-चांदी की खरीदारी घट जाती है, जिससे घरेलू मांग कमजोर पड़ती है.
2. वैश्विक तनाव में राहत: अमेरिका और चीन के बीच संभावित व्यापार समझौते की खबरों ने बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया है. ऐसे में निवेशक ‘सेफ-हेवन’ संपत्तियों से पैसा निकालकर जोखिम वाली संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं.
3. प्रॉफिट-टेकिंग: कीमतों में तेजी के बाद निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफा बुक किया, जिससे बाजार में बिकवाली बढ़ गई.
लंबी अवधि का प्रदर्शन
हाल की गिरावट के बावजूद, 2024 के अंत से अब तक सोना और चांदी दोनों ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. इस अवधि में सोना ₹76,162 से बढ़कर ₹1,23,907 तक पहुंचा, यानी ₹47,745 की वृद्धि. वहीं चांदी ₹86,017 से उछलकर ₹1,52,501 प्रति किलो हो गई, ₹66,484 की बढ़ोतरी. यह वृद्धि वैश्विक मुद्रास्फीति, आर्थिक अस्थिरता और औद्योगिक मांग में वृद्धि का संकेत देती है.
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि निवेशक खरीदारी करते समय हमेशा BIS हॉलमार्क वाला प्रमाणित सोना ही चुनें और दरें IBJA जैसी विश्वसनीय संस्थाओं से मिलान कर लें.

Recent Comments