टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन देशों की यात्रा पर हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री यात्रा के दूसरे चरण में डेनमार्क पहुंचे. यहां वे आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन के साथ बातचीत करेंगे और दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शरीक होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री कोपेनहेगन जर्मनी से पहुंचे हैं. उन्होंने जर्मनी में चांसलर ओलाफ़ शोल्ज के साथ बातचीत की.
कोपेनहेगन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोपेनहेगन पहुंचा हूं. मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन का बहुत आभारी हूं. यह यात्रा भारत-डेनमार्क के संबंधों को और मजबूत करने में दूरगामी परिणाम वाली होगी.'
उधर विदेश मंत्रालय ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री के कोपेनहेगन पहुंचने की सूचना दी. लिखा - ‘डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने कोपेनहेगन हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. हमारे हरित साझेदार की ऐसी भाव-भंगिमा उत्साहजनक है. दोनों नेता अब डेनमार्क की प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास मारियनबोर्ग जाएंगे.''
Recent Comments