टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूस का यूक्रेन पर हमला लगातार जारी है और यह तेज होता जा रहा है. यूक्रेन को तबाह करने के मकसद से रूस उसके प्रतिष्ठान पर लगातार हमला कर रहा है. एयर स्ट्राइक के माध्यम से चुन-चुन कर एक-एक प्रतिष्ठान पर हमला हो रहा है.
      इधर नाटो देशों के समूह में से 20 देशों की सेनाएं पोलैंड में युद्ध के लिए अभ्यास कर रही हैं. नाटो समूह में कुल 30 हैं. इधर सामरिक क्षेत्र की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि पोलैंड में चल रहे युद्धाभ्यास से तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका बढ़ रही है. रूस इससे अधिक गुस्से में आ गया है. इसलिए वह यूक्रेन को तबाह करने पर पड़ा हुआ है. 
      नाटो देशों को भी रूस के तेवर से डर लग रहा है.उधर विशेषज्ञ मानते हैं कि अमेरिका अपने हथियारों की सप्लाई कर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है. इसलिए वह रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के पक्ष में नहीं दिख रहा है. इधर इटली ने कहा है कि यूरोपीय देशों को एकजुट रहना चाहिए ताकि रूस के मंसूबों को सफल होने से रोका जा सके. रूस नाटो देशों के समूह को कमजोर करना चाहता है. इसके लिए वह हर तरह के हथकंडे अपना रहा है.