रांची (RANCHI): धन सोधन मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. दोनो पक्षों के दलील को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब किसी दिन भी हाई कोर्ट फैसला सुना सकता है.आलमगीर आलम के जमानत याचिका की सुनवाई हाई कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हुई.

बता दें कि इससे पहले PMLA की विशेष अदालत ने आलमगीर आलम को बेल देने से इंकार कर दिया था. उनकी याचिका खारिज होने के बाद झारखंड हाई कोर्ट का रास्ता चुना है.

दरअसल 14 मई को ईडी ने आलमगीर आलम को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में दो दिनों तक ईडी ने पूछताछ किया था. जिसके बाद 14 तारीख को उन्हे देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद से हि जेल में बंद है.