पलामू (PALAMU) : छतरपुर पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक सदस्य को लेवी की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में ठेकेदार, माइंस संचालकों से लेवी वसूलने का काम करता था. लेवी के सिलसिले में वह अपने गांव छतरपुर के कांचनपुर में आया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. उसके बाद त्वरित कार्रवाई कर कमलेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार उग्रवादी ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये हैं. इसके आधार पर पुलिस अन्य सदस्यों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
छत्तरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम गठित कर पु०अ०नि० छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. बाद में पुलिस टीम ने छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव में छापेमारी कर माओवादी संगठन के सदस्य कमलेश कुमार यादव को लेवी वसूलने के आरोप में पांच हजार रुपए एवं मोबाइल के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट : अरविन्द कुमार ,पलामू
Recent Comments