लोहरदगा (LOHARDAGA) - सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के झालजमीरा गांव में एक युवती सात दिन से निर्जला उपवास कर पेड़ पर रह रही है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला दिन-रात 7 दिनों से साल के विशालकाय पेड़ पर रह रही है. इस बीच न ही उसने खाना खाया है और न ही पानी पीया है. महिला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

11 फरवरी से पेड़ पर है महिला

ठंड के बीच ये महिला लगातार 7 दिनों से पेड़ पर रह रही है. झालजमीरा गांव की आदिवासी युवती शिलामुन्नी उरांव ने दावा किया है कि उनके ऊपर सरना मां का साया है. वे घर से दौड़ कर निकली और सीधे सरना धर्म के पूजा स्थल पर पहुंच कर साल के पेड़ पर चढ़ गई. जिसके बाद से गांव वालों ने पूजा पाठ शुरू कर दिया है. बताया गया है कि शिलामुन्नी उरांव पिछले 11 फरवरी से पेड़ पर चढ़ी हुई है. गांव के बुधु पाहन और सरना समाज के लोगों का कहना है कि यह एक चमत्कार है. गांव की अनिता उरांव ने कहा कि इस तरह के कार्य होने से आस्था के प्रति विश्वास बढ़ता है. इसके साथ ही सरना मां और धर्म के प्रति विश्वास और भी मजबूत हो गया है.

रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा