धनबाद (DHANBAD) :  धनसार  के लोगों ने बुधवार की देर रात धनसार थाने का घेराव किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंगलवार को चार लोगों ने (बोकारो पुलिस) मनईटांड़  के एक बेकसूर  स्थानीय युवक को अगवा करने का प्रयास किया था. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर उन चारों  का विरोध किया था. इसके बाद वह लोग भाग गए थे.  उनमें से एक व्यक्ति भागने के दौरान गिर पड़ा, जिससे वह घायल हो गया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही थी, परंतु स्थानीय लोगों का आरोप है कि बुधवार को धनसार  पुलिस ने सुनियोजित साजिश के तहत मनाईटांड के नागरिकों पर प्राथमिकी दर्ज कर  उन्हें मुकदमे में फंसा दिया है. इसी बात को लेकर  मनईटांड़ के लोग भारी संख्या में धनसार थाना पहुंच कर  विरोध जताया. 

सिविल ड्रेस में पहुंची थी बोकारो पुलिस, फिर हुआ था हंगामा 

मालूम हो कि मंगलवार की रात चार पुलिस वाले (बोकारो पुलिस)  सिविल ड्रेस में मनईटांड़  से एक स्थानीय युवक को अगवा करने का प्रयास किया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. मामले की पूरी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग है. पकड़े जाने के बाद उनमें से एक व्यक्ति ने अपने को बोकारो पुलिस बताते हुए चोर को पकड़ने आने की बात स्वीकार की थी.  लेकिन लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस के बगैर बोकारो पुलिस सिविल ड्रेस में पहुंच कर किस अधिकार से जबरन युवक को ले जा रही थी, जबकि उक्त युवक का घटना से कोई लेना-देना नहीं है. बता दें कि  बैटरी चोरी के एक मामले में बोकारो पुलिस स्पाई की गलत सूचना पर बेगुनाह युवक को पकड़ने पहुंच गई थी, लोगों ने जब विरोध किया तो पुलिस वाले भागने लगे, इसी क्रम में एक सिपाही गिर कर घायल हो गया था. बाकी पुलिस वाले भाग गए थे. धनसार पुलिस ने भरोसा दिया था कि मुहल्लेवालों पर कोई केस नहीं होगा लेकिन कर दिया गया है. 

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड, धनबाद