धनबाद (DHANBAD) : जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरजू राय के भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रमेश पांडे ने अपने पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. झरिया (धनबाद) के रहने वाले रमेश पांडे ने कहा है कि मोर्चा के नेताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया, उसे हर संभव पूरा करने की कोशिश की. लेकिन कुछ समय से अपनी निजी व्यस्तता के कारण पार्टी को समय नहीं दे पा रहा हूं और ना अपने पद के साथ न्याय कर पा रहा हूं. मोर्चा छोड़ने का कारण उन्होंने व्यक्तिगत बताया है. उन्होंने यह भी कहा है कि फिलहाल वह किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे और पूर्व की भांति समाज सेवा के कार्य निरंतर करते रहेंगे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments