धनबाद (DHANBAD)- सरायढेला में बुधवार की रात दुकानदार की हत्या किए जाने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. गुरुवार की सुबह जिला पुलिस ने सेंट्रल हॉस्पिटल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय और मृतक के परिजनों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों की पुलिस से काफी तीखी बहस भी हुई.

यह है पूरा मामला

इस मामले में परिजनों का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव को पोस्टमार्टम में ले जाने दिया जाएगा. जबकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. इसी बात पर सुबह से दोपहर तक परिजन और पुलिस के बीच तकरार होती रही. जबकि सेंट्रल हॉस्पिटल के परिसर में सैकड़ों लोग मृतक के पक्ष में खड़े नजर आए. सेंट्रल हॉस्पिटल परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. मालूम हो कि बुधवार की रात सरायढेला थाना क्षेत्र के दुकानदार मंजीत साव उर्फ पिंटू की दो युवकों ने  हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही स्थानीय लोग काफी संख्या में उग्र होकर पुलिस के खिलाफ मोर्चाबंदी किए हुए हैं. इसी हत्याकांड के विरोध में नूतन डीह और सेंट्रल हॉस्पिटल के आसपास के सभी दुकान गुरुवार को सुबह से ही विरोध में बंद है. एसएसपी के अनुसार अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद