लोहरदगा (LOHARDAGA) : टाना भगत समुदाय अचानक गुरुवार को डीसी दिलीप कुमार टोप्पो से अपने समूह के साथ मिलने पहुंचे. वे हाथ में तिरंगा और घंटा लिए अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे. डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कार्यालय कक्ष में टाना भगत प्रतिनिधि मंडल से मिलकर खतियान में गड़बड़ी को लेकर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को देखने और उसे ठीक करने की बात कही.
टाना भगत संघ के सचिव ने बताया कि भंडरा सीओ के पास अपनी मांगों को लेकर जब वे पहुंचे तो उन्हें रिस्पांस देने के बजाय उनके कार्यों को ना करने की बात कही. आक्रोशित टाना भगतों ने आज सैकड़ों की संख्या में डीसी ऑफिस पहुंचकर उपायुक्त कार्यालय को घेर प्रदर्शन किया. इसके बाद डीसी दिलीप कुमार टोप्पो से प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. डीसी ने यथाशीघ्र उनकी समस्याओं को देखने और उसे ठीक करने की बात कही. इसके बाद टाना भगत वापस अपने घर गए.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments