जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - जमशेदपुर के कदमा स्थित रामनगर में स्थानीय लोगों ने टीएसयूआईएसएल (जुस्को) द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध कर दिया. जेसीबी लेकर पहुंची टीएसयूआईएसएल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने आए अधिकारियों का जमकर विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने विरोध कर रही महिलाओं को हिरासत में लिया. इधर मामला बढ़ता देख प्रशासन को क्यूआरटी बुलानी पड़ी. क्यूआरटी ने मोर्चा संभालते हुए विरोध करने वाले लोगों के विरोध को बंद कराया और अतिक्रमण को हटाया गया. 

टीएसयूआईएसएल की जमीन को अपना बताते हैं यहां बसे लोग

मौके पर मौजूद दंडाधिकारी रविन्द्र गगराई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है, वो जमीन को अपना बताते हैं जबकि टीएसयूआईएसएल उसे अपनी जमीन बताती है. पहले भी जमीन में अतिक्रमण हटाया गया था. उस वक्त भी वो दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे. जब अतिक्रमण करने वालों से जमीन के कागजात मांगे गए तो वो कोर्ट में चलने वाले मुकदमे के कागजात दिखा रहे थे. फिलहाल उनकी निगरानी में अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर