देवघर (DEOGHAR) - जसीडीह/रेलवे एक्ट उल्लंघन के मामले में जसीडीह जंक्शन पर गुरुवार को सैकड़ों यात्रियों को विशेष जांच अभियान के तहत पकड़ा गया. यह अभियान रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के नेतृत्व मेु चलाया गया. अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, महिला बोगी में सफर, अवैध रूप से ट्रैक पार करना, गंदगी फैलाना, नो पार्किंग में गाडी खड़ी करना जैसे रेलवे एक्ट के तहत सैकड़ों यात्रियों को पकड़ा कर सभी से जर्माना वसूला गया. वहीं मौके पर मौजूद न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभियान का उद्देश्य यात्रियों को नियम कानूनों के तहत चलने के लिए जागरूक करना था.
रिपोर्ट : अर्वींद कुमार, देवघर (जसीडीह)
Recent Comments