देवघर (DEOGHAR)- गूगल पर ऐड देना चाहते हैं तो पूरी तहकीकात करने के बाद ही कोई निर्णय लें, नहीं तो आप कंगाल हो सकते हैं. ऐसे ही एक मामले में देवघर पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है. जिला के एसपी धनंजय सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साइबर पुलिस ने 11 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी को सारठ थाना के पिण्डारी से गिरफ्तार किया गया है.
25 मोबाइल फोन और 35 सिम कार्ड जब्त
बता दें कि इन अपराधियों में से एक अब्बास शेख का आपराधिक इतिहास भी रहा है और साइबर ठगी के मामले में इसके ऊपर सरायकेला में मामला भी दर्ज है. पूरी जानकारी देते हुए देवघर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी हैं. इनमें से दो आपस में भाई हैं. इनके साइबर फ्रॉड करने के तरीके की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि ये अपराधी कस्टमर केयर या बैंक प्रतिनिधि बन कर द्वारा ग्राहकों को विश्वास में लेते हैं. इसके बाद उनसे उनका बैंक डिटेल्स मांगते थे और फिर फोन पे या पेटीएम रिक्वेस्ट भेज कर कैशबैक का लालच देकर उनसे ओटीपी प्राप्त कर लेते थे. इसके बाद उनके खाते से राशि ट्रांसफर कर ली जाती थी. पुलिस ने इनके पास से 25 मोबाइल फोन और 35 सिम कार्ड जब्त किए हैं. पुलिस अब इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके अन्य लिंक की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments