धनबाद (DHANBAD) : कंचनडीह-पांडरा रोड स्थित ब्लू फ्लेम इंडस्ट्रीज के मजदूरों ने गुरुवार की सुबह प्रबंधक द्वारा 12 स्थानीय मजदूरों को काम से बैठाए जाने एवं मासस का झंडा गेट से हटाए जाने के विरोध में मुख्य गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए. मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की और मजदूरों को वापस लेने की मांग की. मजदूरों ने कहा कि चार साल पूर्व प्रबंधक ने काम पर यह जानकर लगाया था कि किस मजदूर की कितनी शिक्षा और अनुभव है. चार साल बाद प्रबंधक हम सभी को यह कहकर बाहर निकाल रहा है कि कंपनी को इन कामों के लिए जितना अनुभव एवं शिक्षा की जरूरत है, वह नहीं है.
अब तो अनुभव भी हो गया है, फिर क्यों निकाला जा रहा
निकाले जा रहे मजदूर इसी कंपनी में पिछले चार वर्षों से इसी पद पर कार्यरत हैं, अब तो अनुभव हो गया है. फिर कंपनी ऐसा क्यों कर रही है. मजदूरों के धरना की सूचना पर निरसा पुलिस पहुंची तथा मजदूरों की समस्या सुन मालिक से बात की. मालिक सुनील अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा की कमी के कारण मजदूरों को बैठाया गया है. बाद में वार्ता के बाद मजदूरों को वापस लेने पर प्रबंधक ने सहमति जताई, जिसके बाद धरना समाप्त हो गया.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments