देवघर (DEOGHAR) - झारखंड में भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सरकार की स्थानीय नियोजन नीति और भाषा विवाद को लेकर मंत्री हफिजुल अंसारी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और विधायक रंधीर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. आजसू के देवघर जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने तीनों जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा.

सड़क से सदन तक आंदोलन की बात

 प्रतिनिधिमंडल ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री हफिजुल अंसारी से मुलाकात की. उनसे मिलकर स्थानीय नियोजन नीति और भाषा विवाद को लेकर चर्चा की. इस पर मंत्री से विधानसभा में भी पहल करने की बात कही गई.  जिला अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि सरकार युवाओं को भटकाने के लिए जानबूझकर भाषा विवाद में उलझाना चाहती है. वहीं स्थानीय नियोजन नीति को भी सरकार गलत ढंग से परिभाषित कर झारखंड की जन भावनाओं को कुरेदने का काम किया है. यह सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने और युवाओं का रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के उलझन में राज्य की भोली-भाली जनता को उलझाना चाहती है. इसे आजसू पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी. इन विषयों को लेकर पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करने को विवश होगी. विधायक सह झारखंड राज्य कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को भी आजसू कार्यकर्ताओं के द्वारा पत्र सौंपा गया.  उनकी प्रतिक्रिया ली गई. वहीं विधायक रंधीर सिंह के आवास में उनको भी ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर विधायक रंधीर सिंह जी ने कहा कि हम झारखंडियों के साथ खड़े हैं और इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग

प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, जिला संगठन सचिव जितेंद्र कुमार चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष तरूण कुमार राउत, आजसू युवा नेता पूर्व जिला सचिव डॉ राजीव रंजन, जिला सहसचिव प्रकाश कुमार मंडल, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष विक्की कुमार मेहरा, मधुपुर नगर अध्यक्ष ध्रुव कुमार, गोविंद कुमार, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष तुलसीदास जी और अनेकों कार्यकर्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर