धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बरटांड़  हाउसिंग कॉलोनी के जनता मार्केट को लेकर अब श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने  दुकानदारों को आश्वस्त किया था कि 14 दिनों तक दुकानें  खाली नहीं होंगी. इसके बाद आज धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बृजेन्द्र  प्रसाद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जनता मार्केट में 70 से अधिक दुकानें चल रही थी. हाउसिंग बोर्ड उसे खाली कराना चाह रहा था.  दुकानें उन्हें खाली कर देने का आदेश निर्गत किया जा चुका था, लेकिन झारखंड के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता जब धनबाद पहुंचे तो दुकानदारों की समस्याएं जब उन्हें बताई गई  तो हाउसिंग बोर्ड के एमडी अमित कुमार और अन्य अधिकारियों से बात की और दुकानदारों को मोहलत दिलाई, दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से दुकान खोल  कर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं.  इसलिए उन्हें नहीं हटाया जाए. बृजेन्द्र सिंह ने दावा किया है कि हाउसिंग बोर्ड के एमडी ने दुकानदारों को नहीं हटाने का आदेश दिया है, जो कि दुकानदारों के लिए एक संजीवनी है.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर किसी के दुख -सुख में साथ खड़ी रहती है. जनता मार्केट के दुकानदारों के साथ कांग्रेस खड़ी थी -है- और रहेगी. 

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद