धनबाद(DHANBAD) - धनसार के मनईटांड़  कुम्हारपट्टी में मंगलवार की रात बोकारो पुलिस से हुई  झड़प के मामले में स्थानीय लोगों ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात कर न्याय की गुहार की.  सैकड़ों की संख्या में  स्थानीय लोग गुरुवार की सुबह सरायढेला स्थित विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां धनसार पुलिस के बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के बाबत विधायक को अवगत कराया गया.  जिसके बाद  विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जिले के एसएसपी संजीव कुमार से फोन पर बात कर मामले को जल्द से जल्द निपटाने को कहा. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बताया कि उन्हें बोकारो पुलिस से हुई  झड़प की जानकारी है.  

किसी बेकसूर को फ़ंसाना सही नहीं 

इसमें किसी बेकसूर को फंसाना उचित नहीं है, वरीय पुलिस अधीक्षक मामले में आवश्यक कार्रवाई कर जल्द से जल्द मामले का निपटारा करें.  मालूम हो कि मंगलवार की देर शाम बगैर वर्दी के चार जवान धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ कुम्हारपट्टी में आए और वहां से एक व्यक्ति को जबरन अगवा करने का प्रयास किया.  जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया, विरोध के दौरान मारपीट और झड़प की घटना घटी. पूरे मामले में धनसार पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी.  परंतु गुरुवार को धनसार पुलिस ने मामले में स्थानीय लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है.  जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार की देर रात धनसार थाना के समक्ष प्रदर्शन भी किया.  वहीं गुरुवार को स्थानीय लोगों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मुलाकात  कर पुलिस की कारगुजारियों से उन्हें अवगत कराया. 

रिपोर्ट :अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद