कोडरमा (KODERMA) - सतगांवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया गया है. मरकच्चो निवासी रूपलाल पासवान और उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी ने जाति सूचक शब्द  का उपयोग करते हुए उनके साथ मारपीट की है. आरोप है कि बुजुर्ग रूपलाल को उनके दोनों बेटों के साथ पीटा गया जिसके बाद से बुजुर्ग की हालत नाजुक है. मामले में पीड़ित परिवार ने जिला एसपी से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम को बताया. इसके बाद एसपी ने डीएसपी को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.   

क्या है मामला

रूपलाल पासवान के बेटे संजीव कुमार का विवाद गांव के ही एक युवक कपिल पासवान के साथ हुआ था. इसका मामला दर्ज करवाने के लिए पीड़ित थाना पहुंचा. आरोप के मुताबिक थाना प्रभारी ने उसका आवेदन लेने से मना कर दिया. आरोप यह भी लगाया गया है कि उसके भाई उदय कुमार पासवान और पिता के साथ लॉकअप में बंद कर उनके साथ तीन-चार घंटों तक मारपीट की गई और उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इस दौरान पीड़ित के पिता बेहोश हो गए.  पीड़ित को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सतगावां लाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, कोडरमा रेफर कर दिया. वहीं मामले में कोडरमा SP  का कहना है कि इस घटना की जांच के लिए कोडरमा DSP को भेजा दिया गया है.

रिपोर्ट : संजय शर्मा, कोडरमा