टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : द.पू. रेलवे भारत स्काउट्स और गाइड्स चक्रधरपुर मंडल के सदस्यों ने शुक्रवार को चाईबासा के कांग्रेस भवन में पश्चिमी सिंहभूम जिला की सांसद गीता कोड़ा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. 41 वर्षोंं से निरंतर स्काउट्स गाइड्स कोटा के तहत रेलवे में भर्ती की सुविधा को 2 वर्षों से स्थगित कर दिया गया है. अब इसे फिर से प्रारंभ करने का आग्रह किया गया है.
इसके तहत स्काउट्स के सदस्यों ने गीता कोड़ा के पास निम्न समस्याओं को रखा
R.R.C. के अंतर्गत स्काउट्स कोटा और स्पोर्ट कोटा दोनों आते हैं, लेकिन स्काउट्स कोटा को दो वर्षोंं से कोविड का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया गया है. जबकि स्पोर्ट्स कोटा के तहत रेलवे में बहाली निर्बाध गति से जारी है. सांसद गीता कोड़ा के सामने रखी गईं मांग निम्नवत हैं-
1. रेल मंत्री को इस मुद्दे से अवगत कराएं,
2. लोकसभा के सदन में हमारी मांग को रखें,
3. विगत दो वर्षों से रेलवे में स्काउट कोटा बंद होने के कारण कुछ बच्चों की नौकरी की उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है. इस मुद्दे को देखते हुए उम्र सीमा में छूट दी जाए.
ये सारी बातें सुनने के बाद सांसद ने कहा कि मैं भी इस संस्था की सदस्य रह चुकी हूं और समाज के प्रति आपके क्रियाकलापों की जानकारी मुझे है. यह बहुत दुःख की बात है कि रेलवे में होने वाली स्काउट्स कोटे की बहाली बंद है. मैं इस संबंध में लोकसभा के सदन में बात रखूंगी और रेल मंत्री तक आप की बात पहुंचाउंगी.
Recent Comments