देवघर (DEOGHAR) - बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए विजिलेंस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह के देवघर स्थित आवास पर पटना विजिलेंस की टीम ने छापा मारा है. सुबह ही विजिलेंस की टीम कार्यपालक अभियंता के घर पहुंची और उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया. बाद में उनके परिजनों की मौजूदगी में छापेमारी शुरू की गई. देवघर के नगर थाना के बमबम बाबा रोड स्थित उनके आलीशान मकान से तकरीबन ढाई लाख कैश और बड़ी मात्रा में सोने चांदी के ज़ेवरात जप्त किए जाने की खबर है. जमीन खरीद-बिक्री संबंध कागज़ात भी विजिलेंस टीम के हाथ लगी है.
टीम और भी जगहों पर कर रही छापेमारी
हाल ही आय से अधिक संपत्ति मामले में इनके खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. छापेमारी के दौरान उनके घर से अकूत संपत्ति मिलने की बात बताई जा रही है. कार्यपालक अभियंता मूल रूप से बिहार के लक्खीसराय के रहने वाले हैं और वर्तमान में बिहार के राजगीर में पोस्टेड हैं. विजिलेंस की दो अलग-अलग टीम ने एक साथ राजगीर और देवघर में कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह के घर पर छापा मारा है. टीम और भी जगहों में इनके द्वारा अवैध तरीके से जुटाई गई चल-अचल संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments