गिरिडीह (GIRIDIH) - गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह गांव में शुक्रवार दोपहर तीन अज्ञात हमलावरों ने ठेकेदार को गोली मार दी. तीनों हमलावर एक बाइक पर आए थे और तीनों नकाब पहने थे. गोली ठेकेदार ललन मेहता की जांघ के नीचे लगी. इस दौरान अपराधियों ने एक के बाद एक दो राउंड फायरिंग की. इसमें एक गोली ठेकेदार ललन के पांव पर लगी. घटना के बाद आसपास के इलाके में भी अफरा-तफरी मची. गोली लगने के बाद ठेकेदार ललन वहीं गिर पड़े. इस दौरान ललन को उसके एक साथी ने किसी तरह स्कार्पियों में बिठाकर पहले बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी ठेकेदार को बेहतर इलाज के लिए रांची मेडिका रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चाौधरी और इलाके के एसडीपीओ नौशाद आलम भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि तीनों हमलावर कौन थे, और तीनों ने ठेकेदार पर गोली क्यों चलायी.

यह है पूरी घटना

लेकिन घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार अटकाडीह गांव के ठेकेदार ललन मेहता अपने एक निर्माणाधीन पीसीसी रोड के कार्य को देखने वहां पहुंचे थे. इस दौरान ठेकेदार ललन के साथ उनका एक और दोस्त भी था. निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद जब ललन अपने स्कार्पियों में बैठने के लिए पहुंचे. तो तीन नकाबपोश हमलावर भी स्कार्पियो के आगे बाईक लगाकर खड़ा हो गए.  इसमें दो हमलावर पैदल ही स्कार्पियो तक पहुंचा. जबकि एक हमलावर बाइक स्टार्ट किए हुए था. जानकारी के अनुसार ठेकेदार ललन स्कार्पियो का दरवाजा खोल कर बैठने ही वाले थे कि एक हमलावर ने एक साथ गोली फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली ठेकेदार के बाएं पांव में लग गयी.  जबकि दूसरी गोली ठेकेदार को स्पर्श कर निकल गई. गोली लगने के बाद ठेकेदार जमीन पर गिर पड़ा तो उसके दोस्त ने उसे सहारा देते हुए स्कार्पियों में बिठाया और बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची मेडिका रेफर कर दिया गया. गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर गिरिडीह में गोलीकांड की यह दूसरी घटना है.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह