चाईबासा (CHAIBASA) - सारंडा वन प्रमंडल में जंगली जानवरों के घायल होने पर सारंडा वन प्रमंडल टीम को मोबाइल वाइल्डलाइफ क्विक रिस्पॉन्स टीम के द्वारा संसाधन उपलब्ध कराया गया. घायल जंगली जानवरों को जल्द से जल्द समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए यह व्यवस्था टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट लिमिटेड, बड़ाजामदा की ओर से एनिमल रेस्क्यू वेहिक्ल दी गई है जो अत्याधुनिक संसाधनों से लैस है. एनिमल रेस्क्यू वैन व अन्य संसाधन टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट लिमिटेड, बड़ाजामदा की ओर से एसएसडब्लूएलपी प्लान के तहत दिया गया. मोबाईल क्विक रिस्पौंस टीम फौर वाईल्ड लाईफ रेस्क्यू में दो बड़े आकार के पिंजरे, जाली, टॉर्च, डार्ट गन, रस्सी, फर्स्ट एड किट व अन्य संसाधन उपलब्ध होंगे. क्विक रिस्पौंस टीम को सारंडा के जंक्शन पॉइंट में तैनात किया जाएगा, जहां से किसी भी जगह में जानवरों की घायल होने की सूचना प्राप्त होने पर जल्द से जल्द उस स्थान में पहुंचने की कोशिश करेंगे, उसके बैकअप टीम में रेंज की टीम भी स्थल में जल्द से जल्द से आएंगे. प्रत्येक रेंज में एक नोडल अधिकारी बनाया जाएगा, जो सूचना प्राप्त होने पर जल्द से जल्द संसाधनों के साथ टीम को भेजेंगे. इस अवसर पर सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा, सलंग्न पदाधिकारी प्रजेश कांता जेना व सारंडा वन प्रमंडल के कर्मचारीगण एवं टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट लिमिटेड के राहुल किशोर, सीनियर डिविजनल हेड एवं देवाशीष दास , डिविजनल मैनेजर आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट ; संदीप गुप्ता, गुवा, चाईबासा
Recent Comments