टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चारा घाटाले के दोषी राजद सुप्रीमो रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. यहां शुक्रवार को उन्हें मछली खाने की तलब हुई. खाने-पीने के शौकीन लालू प्रसाद को मछली विशेष प्रिय है. पर स्वास्थ्य कारणों से उन्हें न तो प्रोटीन डायट अधिक खाने की अनुमति है और न तला-भूना. बावजूद इसके सेवादारों ने तत्काल पेइंग वार्ड में ही उनके लिए मछली बनाई. दोपहर के खाने में उन्होंने इसका आनंद उठाया.

नाश्ते में चूड़ा भुजा खाने की सलाह

बता दें कि डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव की किडनी महज 20 प्रतिशत ही काम कर रही है. उनका शुगर भी अनियंत्रित है. इसीकारण से रिम्स की डायटिशियन मीनाक्षी ने उनके लिए खास डाइट चार्ट तैयार किया है. सुबह, दोपहर, शाम और रात के आहार में कम प्रोटीन और कम सोडियम वाला खाना शामिल किया गया है. उन्हें दाल कम खाने की सलाह दी गई है. अरहर और मसूर की जगह मूंग की दाल सीमित मात्रा में लेने को कहा गया है. दूध, दही, पनीर, अंडा जैसे उत्पाद का अधिक सेवन करने को कहा गया. शाम के नाश्ते में चूड़ा खाने की सलाह दी गई. पालक, टमाटर, ड्राई-फ्रूट्स आदि खाने की मनाही है.

मछली हफ्ते में बस दो पीस

 जब लालू यादव ने डायट चार्ट देखा तो उनका सवाल यह था कि मछली खा सकेंगे कि नहीं. डॉक्टरों ने कहा सप्ताह में बस एक दिन. वह भी दो पीस से ज्यादा नहीं. बनाने से पहले मांस-मछली को थोड़ी देर के लिए गर्म पानी में छोड़ना होगा. खाने के मामले में किसी की नहीं सुनने वाले लालू यादव ने तभी सेवादारों को मछली पकाने का आदेश दिया. तत्काल मछली पकाई गई जिसका लुत्फ उन्होंने लिया. गौरतलब है कि पिछली बार भी सजा के दौरान जब रिम्स में भर्ती थे तो किसी डाइट चार्ट को फॉलो नहीं करते थे. जब जो खाने की इच्छा हुई, सेवादारों से बनवाते थे और खाते थे.