जमशेदपुर (JAMSHEDPUR ) - विगत दिनों जमशेदपुर के बिष्टुपुर में कैनरा बैंक के नीचे हुई 32 लाख की लूट का मामला शांत अभी नहीं हुआ था कि बीते शुक्रवार को भीड़-भाड़ वाले साकची बाज़ार के शिव मंदिर लाईन के पास 11लाख मूल्य के जेवर दो अपराधियों ने उड़ा लिए. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर माननीय मुख्यमंत्री से चिंता जताई है. चैंबर ने मुख्यमंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजा है. चैंबर ने कहा कि इस त्राहिमाम संदेश की प्रतिलिपि राज्यपाल को भी प्रेषित की जा चुकी है. 

 मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया

 सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका और मानद महसचिव मानव केडिया ने त्राहिमाम संदेश भेजकर शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया है. उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिन पूर्व कैनरा बैंक के नीचे छगनलाल दयालजी एंड संस जेवेलर्स शॉप के कर्मचारियों को घायल कर दिया गया और 32 लाख रुपए लूट लिए गए गए.  उक्त मामले का अभी तक उद्भेदन भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को पुनः साकची बसंत टॉकीज के समीप राजन सराफ के कर्मचारी से अपराधियों द्वारा करीबन 11 लाख मूल्य के 200 ग्राम सोना को लूट लिया गया. इस  तरह की लगातार घटनाओं से जमशेदपुर के व्यापार जगत में गहरा आक्रोश है.  

आए दिन होती हैं इस तरह की घटनाएं

 विजय आनंद मुनका  ने 14 फरवरी को सुबह 11 बजे केनरा बैंक बिष्टुपुर जमशेदपुर के मुख्य द्वार पर हुई स्नैचिंग की  घटना का हवाला देते हुए कहा कि बिष्टुपुर के मुख्य सड़क पर जहां सुबह से ही यातायात की भारी भीड़ होती है, वहां इस तरह की घटना घटित होना निंदनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े सड़क पर महिलाओं से  चेन, मोबाइल छीनने, लूट, दुकानों की छत काटकर लूटने, यहां तक ​​कि टेंपो से बड़े-बड़े तेल के टिन टपाने का मामला भी मीडिया में सुर्खियों पर देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही शहर के सबसे बड़े थोक बाजार जुगसलाई के चौक बाजार में 09 फरवरी को ऐसी घटना जे.एस.आभूषण की दुकान में हुई थी. साथ ही जुगसलाई के सांवरमल शर्मा के यहां 9 लाख 83 हजार की लूट हुई थी. धालभूमगढ़ स्थित हिमाद्री स्टील से 04 टन कॉपर लूट में करीबन 150 किलो कॉपर की ही बरामदगी हो पायी है. अभी तक न तो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और न ही कोई बरामदगी हुई है. पूर्व में कुछ मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन किसी भी तरह से लुट/ चोरी के नगदी/ जेवरात सामग्रियां अपराधियों के पास से पुलिस बरामद नहीं कर पा रही है. 

 

रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर