टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चारा घाटाले के दोषी राजद सुप्रीमो रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. यहां उनके मुलाकातियों के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है. यानि आज अगर परिजन उनसे मुलाकात करना चाहें तो कर सकते हैं, पर एक दिन में बस तीन को ही इसकी अनुमति दी जाएगी.
यह है प्रक्रिया
अगर कोई लालू यादव से मिलने की ख्वाहिश रखता है तो उसे पहले बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अधीक्षक को आवेदन देना होगा. इसके बाद लालू यादव को मिलने की इच्छा रखने वाले लोगों की सूची दिखायी जाएगी. उनके हां कहने पर ही कोई उनसे मुलाकात कर सकेगा. एक दिन में तीन से अधिक लोग मुलाकात नहीं कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार अब तक न तो किसी ने आवेदन दिया है और न लालू यादव ने किसी से मुलाकात की ख्वाहिश जताई है.
Recent Comments