झुमरी तिलैया (JHUMRI TILAIYA) - एक बार फिर रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. शनिवार की रात कोडरमा समेत देश के कई राज्यों में रेलवे टिकट बुक नहीं होंगे. कोलकाता पीआरएस डाटा सेंटर के शटडाउन की वजह से 19 फरवरी के देर रात 1145 से रविवार अलसुबह 3:15 तक रेलवे के आरक्षित टिकट, ई-टिकट, रेलवे की आनलाइन पूछताछ सेवा, रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग समेत अन्य तमाम ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी. कोलकाता पीआरएस डाटा सेंटर से छह रेलवे जोन जुड़े हैं. उन रेलवे जोन के दायरे में आने वाले एक दर्जन से अधिक राज्यों के शहरों में रेलवे की सेवाएं बंद रहेंगी.
इन रेलवे जोनों में बंद रहेंगी सेवाएं
पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेल, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे और नार्थ फ्रंटियर रेलवे शामिल हैं. जबकि झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम व मेघालय में सेवाएं प्रभावित रहेगी.
रिपोर्ट : अमित कुमार झुमरी तिलैया (कोडरमा)
Recent Comments