धनबाद (DHANBAD) : झारखंड हाई कोर्ट  के न्यायाधीश  ने शनिवार को धनबाद संप्रेषण गृह ( Dhanbad remand home) का निरीक्षण किया. न्यायाधीश , धनबाद के डीसी, एसएसपी  और एसडीएम के साथ बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह पहुंचे. इस दाैरान उन्होंने बाल बंदियों से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना.  बंदियों की  समस्याओं को दूर करने के लिए न्यायाधीश ने धनबाद जिला प्रशासन को निर्देश दिए. धनबाद बाल सुधार गृह में 40 से ज्यादा बाल बंदी हैं. न्यायाधीश  ने बाल बंदियों में अपराध की भावना को कम करने के लिए सामाजिक जागरूकता पर जोर दिया.