गिरिडीह (GIRIDIH) - गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने एक नक्सली समेत दो अपराधियों पंकज यादव और कमलेश यादव को गिरफ्तार किया. शनिवार की सुबह प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेनू और तीसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों की गिरफ्तारी शुक्रवार देर रात तिसरी के ही लोकायनायनपुर के इलाके से हुई है. दोनों ही बिहार के जमुई के अलग अलग थाना क्षेत्र के चरकापत्थर और खैरा थाना के चिल्काखार और कारितांड गांव के रहने वाले हैं.
यह है पूरा मामला
एसपी ने बताया कि बीते 11 जनवरी को तिसरी के खातपोंक स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रहे मजदूरों के साथ तीन अज्ञात अपराधियों ने मारपीट की थी. इस घटना को अंजाम पंकज यादव, कमलेश यादव के साथ उपेंद्र यादव ने दिया था. घटना के दौरान तीनों ने स्वास्थ्य केंद्र के मजदूरों को योजना का 15 फीसदी कमीशन देने को लेकर एक पत्र भी योजना के ठेकेदार चुन्नू सिंह के नाम दिया था. इस दौरान तीनों ने मजदूरों को धमकी देते हुए कहा था कि ठेकेदार को योजना की राशि के अनुरूप 15 फीसदी कमीशन देने को तैयार रखने को कहना. कमीशन नहीं देने पर पंकज ने मजदूरों को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी. घटना के दूसरे दिन ठेकेदार ने घटना की पूरी जानकारी तिसरी थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. मजदूरों की निशानदेही पर सबसे पहले उपेंद्र यादव को दबोचा गया. एसपी ने जानकारी दी की पंकज के खिलाफ पहले से जमुई के चकाई थाना में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है. जमुई के ही चकाई थाना में साल 2021 के अगस्त माह में चतुर हेंब्रम और अर्जुन हेंब्रम का हत्या पुलिस मुखबिरी के आरोप में जमुई के नक्सली दस्ता के साथ की गई थी. वैसे पंकज द्वारा कई ठेकेदारों से लेवी वसूलने की बात कही जा रही है. लिहाजा, पुलिस पंकज को एक हार्डकोर नक्सली ही बता रही है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments