धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के राजनीतिज्ञों को राजनीति का ककहरा पढ़ाने वाली अंग्रेजों के जमाने की लाला बिल्डिंग का अब अस्तित्व मिट जाएगा. बैंक मोड़ स्थित नगर निगम की बिल्डिंग को तोड़कर मार्केट और मल्टी स्टोरी पार्किंग स्पेस बनाने का काम शुरू हो गया है. 2016 के पहले तक नगर निगम अथवा धनबाद नगर पालिका का काम इसी कार्यालय से होता था. 102 साल पहले '1919 में इस भवन को तैयार कर नगरपालिका का काम शुरू किया गया था. अभी 25 करोड़ की लागत से यहां मार्केट और मल्टी स्टोरी पार्किंग स्पेस का निर्माण किया जा रहा है.
50 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी
नक्शे के मुताबिक 150 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग करने की यहां सुविधा मिलेगी. निगम ने बैंक मोड में पार्किंग की समस्या से धनबाद के लोगों को राहत दिलाने के लिए कंपलेक्स बनाने का काम शुरू किया है. बता दें कि पहले निगम के अधिकारी और कर्मचारी इसी अंग्रेजों के जमाने की लाल बिल्डिंग में बैठते थे लेकिन जगह कम पड़ने के कारण निगम कार्यालय को लुबी सर्कुलर रोड स्थित माडा बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी भी निगम का कार्यालय माडा बिल्डिंग में ही चल रहा है. इस बिल्डिंग की एक विशेषता यह भी है कि 1988 में वार्ड पार्षद का चुनाव जीतकर कोयलांचल के राजनीति में पैर रखने वाले सांसद पशुपतिनाथ सिंह इसी बिल्डिंग से अपना राजनीतिक जीवन शुरू कर विधायक बने, झारखंड के शिक्षा मंत्री बने ,झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने और अभी तीसरी बार धनबाद से सांसद हैं.
रिपोर्ट : सत्य भूषण ,धनबाद
Recent Comments