पलामू (PALAMU) : सदर थाना पुलिस ने दो देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर कौड़िया टोला तेलिया बांध के अजहर अंसारी के साथ मारपीट और गोली चलाने का मामला सदर थाना में दर्ज किया गया था.

शनिवार को सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कुछ दिन पूर्व ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर अपराधी के साथ अजहर का झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर अपराधी मौके की तलाश में था. अजहर को अकेला पा कर अपराधी ने उसके साथ मारपीट की और हत्या करने के नियत से उसपर गोली चला दिया. लेकिन गोली उसे लगी नहीं. इस संबंध में अजहर ने सदर थाना में आपराधी शाहिद अंसारी पर मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने टीम गठित कर उसे चियानकी स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं उसकी निशानदेही पर दो देसी कट्टा भी बरामद किया है.