टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बाबा बासुकीनाथ धाम में महाशिवरात्रि से पहले बाबा मंदिर और पार्वती मन्दिर के साथ-साथ सभी मंदिरों की साफ-सफाई और रंग रोगन किया जा रहा है. बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन बाबा बासुकीनाथ के दरबार में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचते हैं और बाबा के बारात में शामिल होते हैं. हालांकि, कोरोना के कारण इस वर्ष भी भव्य शिव बारात का आयोजन नहीं किया गया है. शिव भक्तों के लिए किस प्रकार बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाए, इसके लिए यहां के प्रशासन पहले से तैयारी में लगे हुए हैं और मंदिरों का भी रंग रोगन का काम किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस वर्ष एक मार्च को शिवरात्रि है.

रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी(दुमका)