टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चतरा में रफ्तार ने एक जिंदगी लील ली है. घटना गिद्धौर व राजपुर थाना क्षेत्र के मुहाना पर आमीन गांव की है. यहां शुक्रवार देर रात बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान विश्वनाथ यादव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक विश्वनाथ यादव सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार से मिलकर अपनी बाइक पर लौट रहे थे. इसी क्रम दुर्घटना हुई और उनकी मौत हो गई.