गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड के गिरिडीह जिले में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो चुका है. इस शिविर में प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता शिरकत कर रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी इस शिविर में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सरकार के सभी निर्णय के साथ हैं. भाषा का कोई विवाद नहीं है. क्योंकि, ना भोजपुरी की पढ़ाई होती है और ना मगही की. मांग यह होनी चाहिए कि दोनो भाषाओं की पढ़ाई शुरू हो. डीजल पेट्रोल पर वैट कम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास यही तो एक आय का साधन है. बाकी तो केंद्र सरकार के पास जीएसटी के अधीन है. बजट के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड का बजट प्रोग्रेसिव होगा और सभी मुद्दों का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि बजट कल्याणकारी होगा.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्युरो हेड(धनबाद)