गिरिडीह(GIRIDIH): जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद के पास एक 407 सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, जिसमें करीब 14 यात्री घायल हो गए हैं. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जाता है कि 407 सवारी गाड़ी कोइरीडीह से गिरिडीह जा रही थी. इसी दौरान नागाबाद से नावासार के बीच सवारियों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. इस दुर्घटना में 40 वर्षीय जमुनी देवी, करमा हेमब्रोम, अभय मिश्रा, जागेश्वर पंडित, राजेश ठाकुर, कलावती देवी, सरस्वती देवी, टिंकू पासवान, कबूतरी देवी, भागवती देवी और रहमत अंसारी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को डुमरी थाना की पुलिस ने जब्त कर थाने ले गई है. डुमरी के पुलिस इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है. बताया जाता है कि सवारियों से भरे 407 वाहन का अगला चक्का खुल गया, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments